EV Charging Station on NH-48
बढ़ती हुई डिजिटलाइजेशन की दर लोगों को हाईटेक बना रही है। जहाँ एक ओर डीजन-पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नज़र आती हैं, वहीं दूसरी ओर टेस्ला भी दिखाई देने लगी है। इतना ही नहीं कम्पनियां सभी मैकेनिकल व्हीकलों को ऑटोमेटेड इलेक्ट्रॉनिक व्हीकलों में अपडेट कर रही हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे होटल के बारे में जहाँ ईवी चार्जिंग प्वांइट की सुविधा उपलब्ध है। जी हाँ! आपने बिल्कुल सही सुना है। होटल हाईवे एक्सप्रेस, जो कि नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ में स्थित है, में हाईवे के दोनों साइड ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
ईवी चार्जिंग प्वांइट : होटल हाईवे एक्सप्रेस
यदि आप दिल्ली से जयपुर जा रहे हैं या जयपुर से दिल्ली आ रहे हैं, तो दिल्ली और जयपुर के मध्य एक जगह है बहरोड़। वैसे तो बहरोड़ होटल्स और रेस्टॉरेंट के लिए फेमस है, परंतु बहरोड़ की खूबसूरती में होटल हाईवे एक्सप्रेस किसी वॉण्डर्स से कम नहीं है।
होटल हाईवे एक्सप्रेस अपने स्वादिष्ट व्यंजनों, लग्ज़री रूम सर्विस, किड्स प्ले जॉन एवं ईवी चार्जिंग जैसी सुविधाओं के लिए बहुचर्चित है। होटल हाईवे एक्सप्रेस में दो चार्जिंग स्टेशन हैं, जो कि हाईवे की दोनों ओर है। इन चार्जिंग स्टेशन में से एक 50 किलोवाट और दूसरा 60 किलोवाट का फास्ट डी.सी. चार्जर उपलब्ध है। ये चार्जिंग स्टेशन “स्टेटिक” कंपनी के हैं, जो चार्जिंग सिस्टम मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर तकनीक से लैस है।
ये चार्जिंग प्वांइट आपके व्हीकल की 80 % तक बैटरी मात्र 30 मिनट में चार्ज कर देते हैं। तब तक आप होटल्स की अन्य सुविधाओं जैसे फूड, शॉपिंग मॉल, किड्स प्ले जॉन आदि का फ़ायदा उठा सकते हैं। एक आंकड़े के अनुसार, यह चार्जर पूरे दिन में 40-50 व्हीकलों को चार्ज करता है। पिछले कुछ दिन पहले इन चार्जिंग स्टेशन पर टेस्ला जैसी कुछ लग्ज़री गाड़ियाँ भी देखी गयी हैं।
इलैक्ट्रिक व्हीकल प्रदूषण रोधी है और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ही इलैक्ट्रिक व्हीकलों का प्रयोग किया जा रहा है। भारतीय परिवहन निगम भी इस नवाचार तकनीक का समर्थन करता है। होटल हाईवे एक्सप्रेस द्वारा इस सुविधा को उपलब्ध कराना परिवहन के क्षेत्र में बढ़ावा देना है।